उत्तराखंडराजनीति

आम आदमी पार्टी धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र की बनी कार्यकारणी

धर्मपुर विधानसभा अध्यक्ष विधानसभा अध्यक्ष सुशील सैनी के नेतृत्व में आज प्रदेश समन्वयक जोत सिंह बिष्ट जी की उपस्थिति में दर्जनों लोगों को पार्टी ज्वाइन कराई गई व कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें सरदार हरकिशन सिंह को विधानसभा महासचिव की जिम्मेदारी दी गई एवं सोनू सहगल सहित 4 विधानसभा उपाध्यक्ष सहित 4 सचिव व कोषाध्यक्ष की घोषणा की गई साथ ही 5 वार्ड अध्यक्ष भी नियुक्त किए गए।

आगामी नगर निगम चुनाव को देखते हुए धर्मपुर विधानसभा को और मजबूती मिले इसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए गए जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि आज प्रदेश के जो हालात हैं और नगर निगम के अंदर जो स्कूलों की हालत है जगह जगह कूड़े का ढेर गली मोहल्लों में व्याप्त है अगर नगर निगम में आम आदमी पार्टी के पार्षद जीतकर आते हैं तो नगर निगम को मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा उन्होंने कहा कि प्रदेश बेरोजगारी, महंगाई ,महिलाओं की असुरक्षा से जूझ रहा है और सरकार सिर्फ और सिर्फ अपने चहेतों को बचाने के लिए लीपापोती करने पर लगी है।
सुशील सैनी ने कहा कि अब हम सबको मिल कर पार्टी की रीती नीती को जन जन तक पहुंचाना है और नगर निगम चुनाव के मद्देनजर विधानसभा के सभी वार्डों की समस्याओं को शासन प्रशासन तक लेकर जाया जायेगा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष आर पी रतूड़ी, प्रदेश प्रवक्ता कमलेश रमन, प्रदेश सचिव अशोक सेमवाल , इकबाल राव, सुशील सैनी, सतीश शर्मा,मिनू राव, सतेन्द्र कुमार, मंसूरअली खान, रामप्रकाश आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button