उत्तराखंड

आम आदमी पार्टी ने धर्मपुर विधानसभा की कैंसर जागरूकता अभियान की शुरुआत..

आज कैलाशपुर देहरादून में बड़े भाई सरदार हरकिशन सिंह जी ने सुमित कुमार जी एवं NIFAA के सहयोग से कैंसर जागरूकता अभियान की शुरुआत की, जिसमें डा. अजीत तिवारी जी कैंसर स्पेशलिस्ट टाटा हास्पिटल मुंबई द्वारा कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को बहुत महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. आरपी रतुड़ी जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप हिम्मत सिंह बिष्ट जी ने जागरूकता कार्यक्रम में पहुंचकर दर्जनों महिलाओं को उपहार देकर सम्मानित भी किया गया, जिसमें दर्जनों एकल दंपतियों की महिलाओं के लिए अस्पताल में उनके परिवार की देखभाल करने के लिए मेरी धर्मपत्नी लक्ष्मी सैनी जी को भी सम्मानित किया गया उनकी तबीयत ठीक ना होने के कारण मुझे ही वह सम्मान दिया गया।

प्रदेश उपाध्यक्ष डा. आरपी रतुड़ी ने कहा कि जो काम काम डॉक्टर अजीत तिवारी जी कैंसर जागरूकता के लिए कर रहे हैं वह बहुत ही सराहनीय है और कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के बारे में समाज में जागरूकता बहुत जरूरी है।

धर्मपुर विधानसभा प्रभारी सुशील सैनी ने बताया कि इस तरह के जागरूकता वाले कार्यक्रम देहरादून उत्तराखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश में होने चाहिए क्योंकि कैंसर से देश में बहुत अधिक मौतें होती है।
विधानसभा महासचिव एवं कार्यक्रम के संयोजक सरदार हरकिशन सिंह ने कहा कि हमें उम्मीद है कि जो अभियान हमनें NIFAA और सारथी संस्था के माध्यम से शुरू किया है हम इसे शहर के हर क्षेत्र में ले जाने की कोशिश करेंगे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष इकबाल राव, सुमित प्रजापति, अरुण लांबा मिनू राव मोहित ऐतवाल आदि सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button