उतार-चढ़ाव के बीच सूचकांकों में सपाट कारोबार; ऑटो में तेजी,
दिवाली के अगले दिन नार्मल डे ट्रेड में बाजार की शुरुआत सपाट हुई है। मंगलवार को बाजार खुलने पर सेंसेक्स 20 अंक ऊपर जाकर 59,852 और निफ्टी सपाट होकर 17,742 पर कारोबार कर रहा था। प्री-ओपनिंग सेशन में आईसीआईसीआई बैंक, आरआईएल और यस बैंक फोकस में हैं।
सिंगापुर एक्सचेंज पर निफ्टी फ्यूचर्स 17,802 के स्तर पर पर कारोबार कर रहा था। कल अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि एशियाई बाजार मिले-जुले स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। इससे पहले कल दिल्ली मुहूर्त ट्रेडिंग पर बाजार में सकारात्मक कारोबार हुआ और सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेजी देखी गई। मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में बाजार, निफ्टी बड़ी बढ़त के साथ बंद हुआ।
Diwali Muhurat Trading 2022 के दौरान लगभग सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे रंग में बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 524 अंक या 0.88 प्रतिशत बढ़कर 59,831 अंक पर और एनएसई निफ्टी 154 अंक या 0.88 प्रतिशत बढ़कर 17,730 अंक पर बंद हुआ। आरआईएल और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में अच्छी बढ़त देखने को मिली।
25 अक्टूबर को निफ्टी 17800 के आसपास सकारात्मक नोट पर खुला। आज लगभग 882 शेयरों में तेजी आई है, 852 शेयरों में गिरावट आई है और 76 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
टाटामोटर्स, जेएसडब्ल्यूएस स्टील, टेक महिंद्रा, मारुति और डॉक्टर रेड्डी के शेयरों में तेजी देखी जा रही है। एक्सिसबैंक, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, यूपीएल और पावर ग्रिड के शेयरों में आज गिरावट का रुख है।
शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 25 पैसे बढ़कर 82.63 पर पहुंच गया।