शिक्षा निदेशक प्रारंभिक शिक्षा वंदना गर्ब्याल की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी किया गया है।
उत्तराखंड में एक अक्टूबर से सभी सरकारी प्राथमिक विद्यालयों के खुलने का समय बदल जाएगा। सभी स्कूल 9.15 बजे से खुलेंगे। शिक्षा निदेशक प्रारंभिक शिक्षा वंदना गर्ब्याल की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी किया गया है। निर्देश के मुताबिक एक अक्तूबर से 31 मार्च तक सुबह 9.15 बजे से 3.30 बजे तक खुलेंगे।
प्रदेश में पिछले 10 साल से अस्थाई भवन में चल रहे स्कूल
प्रदेश में पिछले 10 साल से राजकीय नवोदय विद्यालय उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग, बागेश्वर और ऊधमसिंहनगर के भवन का निर्माण नहीं हो पाया है। ये स्कूल शुरुआत से ही अस्थाई भवन में चल रहे हैं। पूर्व में श्यामा प्रसाद मुखर्जी अभिनव विद्यालय के रूप में इन्हें खोला गया था। बाद में जिनका नाम बदलकर राजीव गांधी नवोदय विद्यालय किया गया। सरकार की ओर से निर्णय लिया गया कि इन सभी स्कूलों का निर्माण पीपीपी मोड में किया गया, लेकिन कई बार के प्रयास के बाद भी सरकार को इन स्कूलों के निर्माण के लिए पार्टनर नहीं मिला। शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया गया कि इन स्कूलों का निर्माण पीपीपी मोड से सोयायटी मोड में किया जाएगा।