कोर्ट के आदेशों की धज्जियाँ उड़ाते हुए गुप्ता मार्केट के स्वामी,
एक शिकायत पत्र दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल महामंत्री पंकज डिढ़ान द्वारा कई सरकारी दफ़्तरों एवं ज़िला मजिस्ट्रेट के दफ़्तर में दिया गया था और उस शिकायत पत्र में अवगत करवाया गया था की पलटन बाज़ार में गुप्ता मार्केट के नाम से एक मार्केट संचालित की जा रही है जिसमे बाहरी व्यक्तियों द्वारा फड़ लगायी जाती हैं और पता नहीं कहा से इतने सस्ते कपड़े लाकर लोगो को बेचे जाते हैं जिससे पुराने दुकानदार प्रभावित हो रहे हैं दुकानदारों द्वारा कई बार अवगत करवाने के बाद महामंत्री पंकज डिढ़ान द्वारा कार्येवाही करते हुए सभी सरकारी दफ़्तरों में शिकायत पत्र 22/10/2022 में दिये गये जिसके बाद केस चलता रहा और अधिवक्ता शिवा वर्मा और आशीष गुप्ता द्वारा इस केस को व्यापारियों के हितों के लिए लड़ा गया जिसका परिणाम आज दिनांक 16/08/2023 को यह आया कि कोर्ट में डेट के दौरान नगर मजिस्ट्रेट द्वारा एक आदेश पारित किया गया है कि अगले 10 दिनों के भीतर ज़रूरी विभागों की एनओसी कोर्ट में पेश की जाये और तब तक के लिये इस अवैध फड़ बाज़ार को बंद कर दिया जाये परंतु उसके बावजूद नितिन गुप्ता द्वारा कोर्ट की आमाना करते हुए अभी तक फड़ बाज़ार को पूरी तरह बंद नहीं किया गया है और इसे सुचारू रूप से गतिमान किया हुआ है।