ग्रामीणों को जड़ी-बूटी के कृषि करण के बारे में जानकारी एवं पौध वितरण किया गया।
डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी (DBT)परी योजना के अंतर्गत उच्च शिखरीय पादप शोध केंद्र(HAPPRC)हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल द्वारा उचित हिमालय क्षेत्रों में पाए जाने वाली औषधि एवं सुगंध पादयो जैसे चिरायता, जटामांसी ,आतिस, कुटकी ,के जैविक कृषि करण जागरूकता एवं ऑन फील्ड निशुल्क पौध वितरण कार्यशाला का आयोजन दिनांक 14/06/2022 को एक दिवसीय कार्य कार्यक्रम गांव बंगाली वी० खा० नंदानगर (घाट) में किया गया। इस कार्यशाला में इच्छुक काश्तकारों को लगभग 10000 विभिन्न प्रजातियों(चिरायता, जटामांसी ,आतिस, कुटकी ,) की पौध निशुल्क वितरित की गई और इनके बारे में तकनीकी जानकारी श्री प्रदीप डोभाल श्री राजीव रंजन एवं अजय हेमदान द्वारा प्रदान की गई इस मौके पर मुख्य अतिथि श्रीमती दीपा नेगी वन विभाग द्वारा इसे विभाग का सराहनीय कदम बताया गया और साथ ही इन औषधीय एवं सुगंध पदपो की कृषि कारण एवं नई सीज बताया जिनमें किसानों की बहुत लाभ हो सकता है। कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम प्रधान श्री भरत सिंह नेगी में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने को विभाग को धन्यवाद दिया और साथ ही कृपको को इन पदपो के कृषिकरण करने को हर संभव प्रयास करने को कहा।