चलो टपकेश्वर अभियान के अंतर्गत अनेक सामाजिक संस्थाओं के 300 से ज्यादा स्वयंसेवकों ने टपकेश्वर मंदिर के चारों ओर से जमीन पर गिरे पॉलिथीन पौष्टिक एवं कूड़े को किया साफ एवं स्वस्थ और स्वच्छ परिवेश बनाने का संकल्प लिया

राजधानी में आज वरिष्ठ नागरिको के साथ युवाओ,छात्र छात्राओं के संगठन मैड की पहल पर आयोजित चलो टपकेश्वर अभियान के अंतर्गत अनेक सामाजिक संस्थाओं के 300 से ज्यादा स्वयंसेवकों ने टपकेश्वर मंदिर के चारों ओर जमीन पर गिरे पॉलिथीन के बैग,कागज,प्लास्टिक की बोतल,कपडे,समेत सडे हुए कूड़ा करकट को अपने हाथों से उठाकर इकट्ठा किया। इसमें नदी क्षेत्र में विसर्जित खंडित मूर्तियां कपड़े गंदगी से भरे थैले आदि भी थे। इन्हें 8 ट्रैक्टर ट्रालीयो के माध्यम से डंपिंग जोन पहुंचाया गया। अभियान में मैड समेत सिटीजन फॉर ग्रीन दून,बीन देयर दून देट, पराशक्ति,पंख,एन एस एस,एमसीडी, तारा फाउंडेशन, आसरा, द ह्यूमैनिटेरियन क्लब म,ग्राफिक एरा, आगाज,प्राउड पहाड़ी,आरंभ, संयुक्त नागरिक संगठन आदि संस्थाएं शामिल थी। इस अवसर पर नगर निगम के मेयर सुनील गामा ने अभियान के आयोजक मैड को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि पर्यावरण के संरक्षण सफाई स्वच्छता को सफल बनाने के लिए मैड के प्रयासों को आम नागरिकों से जोड़ा जाना जरूरी है





।जब तक सभी नागरिक अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए खुद जागरूक नहीं होंगे तब तक पूर्ण सफलता असंभव है। अन्य वक्ताओं ने कहा रिस्पना बिंदाल को पुनर्जीवित और स्वच्छ बनाने के लिए यहां विगत वर्षों की तरह रिवरफ्रंट डेवलपमेंट योजना में विकसित विशाल भूखंड पर मानसून में विशाल स्तर पर वृक्षारोपण किया जाना जरूरी है। इसमे सरकारी तथा सामाजिक संस्थाओं को भी शामिल किया जाए। इस दौरान टेली प्लांटेशन संस्था के तनवीर सिंह द्वारा मैड के संस्थापक उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अभिजयनेगी को हाथ से बनाए मोमेंटो को भेंट किया गया।वरिष्ठ प्रतिष्ठित पर्यावरण प्रेमियो ने कहा युवाओ के भावी अभियान को सफल बनाने के लिए वे सभी समभव मदद प्रदान करेगे वक्ताओं में ब्रिगेडियर के जी बहल, चौधरी ओमवीर सिंह, तनवीर सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल बीएम थापा,आर्ची बिष्ट,महन्त भवानी गिरी, सुशील त्यागी मुकेश नारायण शर्मा, संजय अमन अभिजय नेगी,जगदम्बा मैठानी आदि थे।