जिस प्रकार कल देहरादून कोतवाल द्वारा पलटन बाजार में एक व्यापारी का सारा समान पलटा दिया वह अति निंदनीय हैं। पंकज मैसोंन
आज दिनांक 19/06/2023 को एसएसपी महोदय से मिलने एसएसपी कार्यालय पहुँचे एसएसपी महोदय आज व्यस्त थे इसलिये एस पी सिटी सरिता डोभाल को ज्ञापन सौंपा गया और पूरे प्रकरण के बारे में अवगत करवाया गया। जिस प्रकार कल शहर कोतवाल द्वारा बाजार के एक व्यापारी का समान फेंका गया की जिसके कारण पूरे व्यापारी वर्ग में रोष व्याप्त हैं क्या यही मित्र पुलिस की परिभाषा रह गई है।
जबकि दुकानदार ने केवल अपना कुछ समान डिस्प्ले पर लगाया हुआ था जिस पर शहर कोतवाल द्वारा सारा समान पलटा दिया गया जबकि पूर्व में नगर निगम एवम एसएसपी महोदय के साथ एक बैठक मे यह तय किया गया था की स्थानीय व्यापारी अपनी दुकान का समान 2 से 2.5 फुट तक अपनी दुकान के आगे डिस्प्ले कर अपनी दुकान को सजा सकता है जिसमे शहर कोतवाल उपस्थित थे पर इसके बावजूद भी कोतवाल द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया। जैसा कि आपको बता दे कि यह वह दुकानदार हैं जिनकी दुकानें 2005 में अतिक्रमण के तहत टूटी थी और मात्र 2 फुट की रह गईं थी और इन दुकानदारों के पास जगह कम होने के कारण यह दुकान थोड़ी बहुत सजाते है।
पलटन बाजार और आस पास के बाजारों में जो फड़ी एवम ठेली लग रही हैं जिससे जाम की स्तिथि पैदा हो रही है उन्हे तो हटाया नही जा रहा हैं बल्कि दुकानदारों को अनावश्यक परेशान किया जा रहा हैं।
इस प्रकार का कृत्य बहुत ही निंदनीय है और जल्द ही इस प्रकरण पर हमारे दिए गए ज्ञापन पर उचित कारवाही नही की गई तो तो मजबूरन व्यापारी अपना व्यापार बंद कर शहर कोतवाली के समक्ष धरने पर बैठेगा और सड़कों पर उतरने से भी पीछे नहीं हटेगा।
धन्यवाद
पंकज मैसोन अध्यक्ष
दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल देहरादून।