उत्तराखंडधर्मसंस्कृति

जीवन की किन आदतों को बदलकर हम बचा सकते हैं पर्यावरण, 

जीवन की छोटी-छोटी आदतों को बदलकर पर्यावरण में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है। जलवायु परिवर्तन के खतरनाक असर को कम किया जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को मिशन लाइफ स्टाइल फार एनवायरनमेंट की शुरुआत की। इस मिशन को आगे बढ़ाने के लिए नीति आयोग ने पूरा प्रारूप तैयार किया है। इस पर अमल कर वर्ष 2027-28 तक कार्बन उत्सर्जन में 20 प्रतिशत तक की कमी लाई जा सकती है।

नीति आयोग ने सात श्रेणी की आदतों की सूची तैयारी की है, जिनमें बदलाव किया जा सकता है। इनमें ऊर्जा बचत, जल सुरक्षा, सिंगल यूज्ड प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करने, टिकाऊ खाद्य प्रणाली अपनाने, स्वच्छता अपनाने, स्वस्थ जीवन शैली और ई-वेस्ट को कम करने की आदतें शामिल हैं।

  • एसी के तापमान को 24 डिग्री पर रखना
  • जहां तक संभव हो, सार्वजनिक वाहनों का इस्तेमाल करना
  • लाल बत्ती पर वाहनों को बंद करना
  • एलईडी बल्ब व ट्यूबलाइट का इस्तेमाल करना
  • जरूरत नहीं हो तो इलेक्ट्रानिक्स वस्तुओं को आफ रखना

जल सुरक्षा से जुड़ी प्रमुख आदतें

  • कम पानी वाली फसल को अपनाना
  • बारिश के पानी को जमा करना
  • टेप वाटर को बर्बाद होने से रोकना
  • पानी की छोटी-छोटी लीकेज को बंद करना
  • एसी व वाटर प्यूरीफायर से निकलने वाले पानी का इस्तेमाल

सिंगल यूज प्लास्टिक संबंधी आदतें

  • खरीदारी के लिए कपड़े के बैग का इस्तेमाल
  • समारोह को प्लास्टिक रहित बनाने की कोशिश
  • नीम के दातून व लकड़ी के टूथब्रश का इस्तेमाल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button