उत्तराखंडधर्मसंस्कृति

दिल्ली की लव कुश रामलीला में कूनो नेशनल पार्क के चीते! 

राजधानी में हो रहे रामलीला मंचन में शुक्रवार को चित्रकूट में राम-भरत मिलाप, केवट राज से भगवान राम का मार्मिक संवाद की लीला का मंचन हुआ। कुछ जगह रामलीला मंचन में भगवान राम, सीता व लक्ष्मण के वनवास पर जाने की लीला हुई। इन प्रसंग के दौरान दर्शक भाव विभोर हो गए।

एक रामलीला कमेटी ने सुपनखा की नाक काटने व सीता हरण का मंचन किया। मंचन के दौरान अधिकतर कमेटियों ने विशेष तकनीकी के प्रयोग से पहाड़, झरने, नदी, बादल, बिजली का कड़कड़ाना, पक्षियों का चहकना, सुंदरबन आदि के प्राकृतिक दृश्य को दिखाया गया।

लालकिला मैदान में रामलीला का मंचन करा रही लव कुश रामलीला कमेटी ने मंचन के दौरान सीता की खोज में राम की कूनो नेशनल पार्क में आठ चीतों से भेंट व चीतों के राम के सामने नतमस्तक होने की लीला दिखाई गई। इसके अलावा दो सौ फुट ऊपर क्रेन के माध्यम से आकाश मार्ग में गणपति मंच पर उतरे। 

कैलाश नगर स्थित श्री धार्मिक रामलीला कमेटी  की लीला में मंचन से पहले पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जा रहा है। लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सजग किया जा रहा है। कमेटी के प्रधान अरुण गुप्ता ने कहा कि  प्रतिदिन अलग-अलग विषयों नुक्कड़ नाटक के माध्यक से लोगों को जागरूक किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button