उत्तराखंड

देहरादून के निर्देशों में समाज कल्याण विभाग की ओर से विकासखंड मुख्यालय सहसपुर में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया

जिला प्रशासन देहरादून के निर्देशों में समाज कल्याण विभाग की ओर से विकासखंड मुख्यालय सहसपुर में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से दिव्यांग शिविर बीडीओ की प्राथमिकता पर रहा।
प्रभारी बीडीओ आईएएस वरुणा अग्रवाल ने बताया शिविर के आयोजन को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार किया गया था जिसके चलते शिविर में 157 लोगों ने पंजीकरण कराया जिसमें 29 दिव्यांग जनों को विभिन्न दिव्यांगताओ से संबंधित दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए गए अन्य ऐसे दिव्यांगजन जो व्याधि ग्रस्त हैं उपचार की आवश्यकता है उनको उपचार हेतु पंजीकृत कर दिया गया है तथा अन्य ऐसे दिव्यांगजन जिनका विभिन्न अन्य परीक्षण किया जाना है कि पश्चात उनको दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। 28 लोगों को आय प्रमाणपत्र पंजीकरण तथा 28 को परिवार रजिस्टर की नकल प्रदान की गई तीन जन्म प्रमाण पत्र तथा दो मृत्यु प्रमाण पत्र भी जारी किए गए।

इस दौरान उत्तराखंड डैफ वैलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं श्रवण बाधित प्रकोष्ठ सक्षम के प्रांत प्रमुख उमेश ग्रोवर भी बीडीओ सहसपुर से मिले तथा उनको बहुउद्देशीय शिविर के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित कर श्रवण बाधित दिव्यांग जनों की समस्याओं से अवगत कराया। उमेश ग्रोवर ने बताया वरुणा अग्रवाल दिव्यांग जनों के हितार्थ अच्छा कार्य कर रही हैं अवश्य ही श्रवण बाधित जन विकासखंड सहसपुर में स्वरोजगार संबंधित समस्याओं से भी निजात पाएंगे।
ऐसे में दिव्यांग जनों के मुख्य रूप से भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना विशिष्ट दिव्यांगजन पहचान पत्र का भी व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया गया जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र संचालक मुनीशाभा सेवा सदन एवं पुनर्वास संस्थान के प्रबंधक अनंत प्रकाश मेहरा ने बताया ऐसे दिव्यांगजन जिनका विशिष्ट पहचान पत्र पंजीकृत किया जा चुका है उनको ऑनलाइन विशेष दिव्यांगजन पहचान पत्र उपलब्ध कराया गया है इसके अतिरिक्त 35 दिव्यांग जनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र पंजीकृत किए गए हैं साथ ही कुछ दिव्यांग जनों की विशिष्ट आवश्यकता सहायक उपकरण का भी पंजीकरण किया गया है अनंत मेहरा ने बताया दिव्यांगजन किन्हीं कारणों से जिला अस्पताल तक पहुंचने में सक्षम नहीं होते हैं ऐसे में बीडीओ सहसपुर ने विशेष पहल के साथ व्यापक स्तर पर इस कैंप का आयोजन किया है जिसमें राष्ट्रीय दृष्टिबाधित दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान की मानसिक दिव्यांग लोगों के परीक्षण हेतु विशिष्ट टीम को भी बुलाया गया है ऐसे शिविरों का आयोजन जहां पर सभी चिकित्सक एवं संबंधित प्रोफेशनल एक जगह उपलब्ध हो कम ही होता है इस पहल के लिए उनको साधुवाद दिया। प्रारंभ में कुछ दिव्यांग जनों में यह भ्रांति थी कि इस कैंप में सशुल्क पंजीकरण कराया जाना है परंतु ऐसा नहीं पाया गया और सभी को नि:शुल्क पंजीकृत किया गया।

आगामी 25 फरवरी भगवंतपुर सहसपुर एवं 28 फरवरी ठाकुरपुर सहसपुर में होने वाले शिविर में ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित किया जाएगा।
इस दौरान सहायक समाज कल्याण अधिकारी पूजा पाल,मुख्य चिकित्सा अधिकारी टीम से डॉक्टर सौरभ, डॉक्टर पल्लवी, डॉक्टर रोहित, अजय, दीपक, जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र से उत्तम टॉक,उमेश ग्रोवर, पूजा, ऋषभ, कृष्णा, आकाश विकलांग समिति से सुन्दर थापा, एक आवाज दिव्यांग सेवा समिति से फुरकान,आगाज दिव्यांग समिति से अफजल वेग,दून डिफरेंटली एबल ट्रस्ट से राज सूद आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button