
आज नगर निगम देहरादून द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत नवीन कुमार सडाना, मुख्य प्रबंधक वेस्ट वॉरियर्स संस्था को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया. वेस्ट वॉरियर्स संस्था, देहरादून नगर निगम के साथ मिलकर घरेलू कचरे के सही निस्तारण हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम कर रही है. इस के साथ ही सूखे और गीले कचरे के अलग अलग निस्तारण हेतु हररावाला वार्ड का प्रबंधन भी कर रही है.