उत्तराखंड

प्रगति रिपोर्ट में खुलासा…20 सूत्री कार्यक्रम की रैंकिंग में पौड़ी अव्वल, हरिद्वार सबसे पीछे

उत्तराखंड में पौड़ी जिले ने 20 सूत्री कार्यक्रम की रैंकिंग में पहले स्थान पर रहा है। जिले ने स्वरोजगार, महिला एवं बाल कल्याण, खाद्य सुरक्षा, वनरोपण एवं पर्यावरण की श्रेणी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। यह खुलासा अर्थ एवं संख्या विभाग के 20 सूत्री कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन अधिष्ठान की प्रगति रिपोर्ट से हुआ है। अधिष्ठान ने अप्रैल से जनवरी 2022-23 की प्रगति रिपोर्ट जारी कर दी है। कार्यक्रम के तय 20 प्रमुख सूत्रों की कसौटी पर हरिद्वार जिले का प्रदर्शन बाकी जिलों की तुलना में कमतर रहा है। 13 जिलों की रैंकिंग में हरिद्वार जिला सबसे आखिरी पायदान पर रहा।

मंडलों में कुमाऊं मंडल का प्रदर्शन गढ़वाल मंडल की तुलना बेहतर रहा। कुमाऊं मंडल को 108 पूर्णांक में से 88 अंक प्राप्त हुए और 81.48 प्रतिशत अंक के साथ कुमाऊं मंडल की पहली रैंकिंग रही, जबकि 87 अंकों के साथ 80.56 प्रतिशत अंकों के साथ गढ़वाल मंडल दूसरा स्थान रहा।

गरीबी हटाओ, किसान मित्र, खाद्य सुरक्षा, सबके लिए आवास, शुद्ध पेयजल, जन-जन का स्वास्थ्य, अनुसूचित जाति जनजाति, अल्पसंख्यक व पिछड़ा वर्ग कल्याण, महिला कल्याण, पर्यावरण व वन वृद्धि, ग्रामीण सड़क, ग्रामीण ऊर्जा, लघु उद्योग, राष्ट्रीय बचत व लघु उद्योग।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button