उत्तराखंड

रविवार को देहरादून की धर्मपुर विधानसभा में आम आदमी पार्टी केख सक्रिय कार्यकर्ताओ की एक मौहल्ला बैठक वार्ड 84 बंजारावाला में हुई

आज 3 जुलाई रविवार को देहरादून की धर्मपुर विधानसभा में आम आदमी पार्टी केख सक्रिय कार्यकर्ताओ की एक मौहल्ला बैठक वार्ड 84 बंजारावाला में हुई जिसकी अध्यक्षता श्यामबाबू पांडे जी ने की संचालन सुशील सैनी ने किया बैठक में सभी साथियों ने बारी बारी से अपने विचार रखे. जिसमें तय हुआ कि सभी साथी निगम के जिस वार्ड में रहते हैं वह उस वार्ड की सड़क, बिजली, पानी, पोल लाइट, साफ सफाई आदि समस्याओं को उठाने व उनके निस्तारण का काम करेंगे.. इसमें अगर कोई समस्या आती है तो विधानसभा के सभी साथी एक साथ मिलकर उसका निस्तारण कराएंगे व पार्टी संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए पुराने साथियों के साथ ही नए लोगों को भी युद्धस्तर पर साथ जोड़ा जाएगा।बैठक में मुख्य रूप से मौजूद रहेश्यामबाबू पांडे, इकवाल राव, अरविंद गुरुंग, बी एन शर्मा, सोनु सहगल, आकेश भट्ट, इमरान हुसैन, सुशील सैनी, मौ. इकराम, तुलसीदास राठौर, मौ. शमसाद, जितेन्द्र रावत, मौ. जाहिद साजिद अली आदि।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button