उत्तराखंड

सड़क खोदकर बनाने पर जो बात कही गई थी आख़िर कार हुआ वहीं।/ पंकज मैसोंन

आज से कुछ दिन पूर्व पलटन बाज़ार के एक निजी होटल में माननीय विधायक राजपुर श्री ख़ज़ान दास द्वारा व्यापार मंडल पद अधिकारी गण की एक बैठक रखी गई थी जिसमे सड़क को बनाने के विषय में चर्चा हुई थी तो व्यापार मण्डल अध्यक्ष पंकज मैसोंन द्वारा कहा गाया था कि अगर सड़क को खोदा जायेगा तो पानी की लाइन, बिजली की तारे, सीवर के पाइप इन सबके टूटने फटने की आशंका है जिससे व्यापारी के व्यापार पर प्रभाव पड़ेगा और कुछ दिन तक पीडब्ल्यूडी कहेगी स्मार्ट सिटी करेगी और स्मार्ट सिटी कहेगी जल संस्थान का करेगा और जल संस्थान कहेगा बिजली विभाग करेगा एक दूसरे के ऊपर थोपा जाएगा काम और व्यापारी व्यापार करने में असमर्थ होगा हम यह परेशानीयाँ झेल चुके है व्यापारी की इसलिए हमे पतब्था ऐसा ज़रूर होगा और कल रात्रि पहली बार खुदाई हुई और पहली बारी में ही पानी की लाइन तोड़ दी और सारा पानी दुकान के ऊपर जा रहा है जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं माननीय विधायक राजपुर ख़ज़ान दास से यही माँग करते हैं की वह अधिकारियों को कड़े से कड़े निर्देश दी की अगर ऐसी कोई घटना घटित होती है तो व्यापारी के नुक़सान की भरपायी और जीतने दिन दुकान नहीं खुलेगी उतने दिन का हरजाना भरने के लिए वह तैयार रहे नहीं तो दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मण्डल उस विभाग के अधिकारी का मोर्चा खोलने से पीछे नहीं हटेगा।

धन्यवाद
दिव्य सेठी
युवा महामंत्री
दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button