सरकारी और प्राइवेट एंबुलेंस पर रेट लिस्ट चस्पा: 15 किमी तक सामान्य में देना होगा 800 रुपये
एआरटीओ प्रवर्तन ने नगर क्षेत्र में संचालित सभी सरकारी और प्राइवेट एंबुलेंस पर रेट लिस्ट चस्पा कर दी है। अब एंबुलेंस चालकों को इसी रेट लिस्ट के आधार पर भुगतान लेना होगा। सामान्य एंबुलेंस में मरीजों के लिए 15 किलोमीटर के दायरे में 800 और एसी युक्त एंबुलेंस में 1200 रुपये किराया तय किया गया है। यदि कोई चालक तय किराये से ज्यादा पैसे लेता है तो शिकायत सीधे अधिकारियों की जा सकती है।
नगर क्षेत्र में इस समय तीन सरकारी और करीब 30 निजी एंबुलेंस संचालित हो रही हैं। अक्सर देखने में आ रहा था कि कुछ एंबुलेंस चालक मरीजों से मनमाना किराया वसूल रहे थे। कई बार थोड़ी दूरी में भी एंबुलेंस चालकों की ओर से पांच हजार रुपये तक का किराया वसूले जाने की शिकायत अधिकारियों पर पहुंच रही थी। ऐसे में एआरटीओ प्रवर्तन कुलवंत सिंह चौहान ने शुक्रवार को सभी एंबुलेंस पर रेट लिस्ट चस्पा करवाई।
तय किराये के अनुसार अब 15 किलोमीटर तक के दायरे में बिना एसी वाली एंबुलेंस का 800 रुपये, एसी वाली एंबुलेंस का 1200 रुपये और आईसीयू कॉर्डियाल एंबुलेंस में बिना नर्सिंग स्टाफ के साथ 3000 रुपये किराया निर्धारित किया गया है। यदि मरीज के परिजन नर्सिंग स्टाफ के साथ एंबुलेंस ले जा रहे हैं तो यह किराया चार हजार रुपये हो जाएगा। इसी आईसीयू कॉर्डियाल एंबुलेंस में डॉक्टर के साथ 15 किलोमीटर का किराया छह हजार रुपये होगा। वहीं यदि मरीज 15 किलोमीटर से अधिक दूर जाता है तो नॉन एसी एंबुलेंस में प्रति किलोमीटर पर 18 रुपये तय किया गया है।