
सीएम धामी समेत चंपावत के चार प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य का फैसला आज हो जाएगा। उपचुनाव के लिए मतगणना सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच जिला मुख्यालय के गौरलचौड़ मैदान स्थित वन पंचायत भवन सभागार में जारी है।सीएम धामी ने चंपावत उपचुनाव में 57 हजार से अधिक मतों से ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली है। 14 सौ मतपत्रों की गिनती अभी हो रही है। अंतिम 13 राउंड बाद कुल 61595 मतों की गिनती हुई। जिसमें पुष्कर सिंह धामी को 57268 वोट मिले, कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी 3147 मत मिले, सपा 409 और निर्दल प्रत्याशी हिमांशु गडकोटी 399 वोट मिले। नोटा के कुल 372 वोट पड़े हैं।