उत्तराखंड
हृदयाघात से केदारनाथ में सबसे ज्यादा श्रद्धालु तोड़ चुके दम, अब तक चारों धाम में 105 की मौत
चारधाम के कपाट खुलने के बाद से अब तक केदारनाथ धाम में हृदयाघात से सबसे अधिक श्रद्धालुओं की मौत हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बीके शुक्ला ने बताया कि रविवार को केदारनाथ धाम में आंध्र प्रदेश निवासी कोटपाली ज्योति (57) ने दम तोड़ा।इसके अलावा यमुनोत्री दर्शनों को जाते हुए मुंबई निवासी अरविंद (56) भी दोपहर के वक्त जानकीचट्टी में अचानक बेहोश हो गए। स्वजन ने उन्हें स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुके थे। इसी के साथ केदारनाथ में हृदयाघात से मरने वालों की संख्या 48 और यमुनोत्री में 27 पहुंच गई है। जबकि, चारों धाम में 105 श्रद्धालुओं की मौत हुई है।
हृदयाघात से मरने वाले श्रद्धालु
धाम-29 मई को- कुल मृतक
यमुनोत्री- 01- 27
गंगोत्री- 00- 05
केदारनाथ- 01- 48
बदरीनाथ- 00- 20
ऋषिकेश- 00- 05
श्रद्धालुओं की मदद कर रही संस्थाएं