उत्तराखंड
आज अधिकतर इलाकों में मौसम खराब, गंगोत्री व गौरीकुंड हाईवे बंद, सैकड़ों यात्री फंसे
उत्तराखंड में मौसम ने फिर करवट बदल ली है। आज शनिवार को देहरादून सहित प्रदेश के ज्यादा इलाकों में मौसम खराब बना हुआ है और रुक-रुक कर बारिश हो रही है।
बारिश के बाद मलबा आने से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सुनगर और हेल्गू गाड़ के बीच अवरुद्ध हो गया है। पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिर रहे हैं, जिसके कारण तीर्थ यात्रियों के वाहन यहां फंस गए हैं।
राजमार्ग को सुचारू करने के लिए सीमा सड़क संगठन की टीम पहुंच गई है। लेकिन पहाड़ी से गिर रहे पत्थर व मलबे के कारण अभी राजमार्ग को खोलने का कार्य शुरू नहीं हुआ है।
रुद्रप्रयाग जिले में गौरीकुंड हाईवे भीरी के पास मलबा आने से अवरुद्ध हो गया है।