आज देहरादून में मोहब्बेवाला में एलएससी ऑटो व्हील्स प्राइवेट लिमिटेड के शोरूम में जीप मेरिडियन की लॉन्चिंग की गई।
जीप कंपनी ने 2017 में जीप कैंपस इंडिया में लांच की। उसके बाद से ग्राहकों की मांग और काफी इंतजार के बाद आज एक कंपनी ने अपनी पहली 7 सीटर एसयूवी जीप मेरिडियन को भारतीय बाजार में उतारा है जीप मेरिडियन अपने सेगमेंट की पहली ऐसी गाड़ी है जोअफोर्डिंग कैप्पेबिलिटीज से लैस है।
इसमें दो ट्रांसमिशन है जिसके कुल 6 वेरिएंट (सभी डीजल) है इसके अंदर पांच कलर हैं पर्ल व्हाइट, वेल्डर ट्रेड, व्रिलियंट ब्लैक, मेग्नेशियो ग्रे, तथा टेक्नो ग्रीन। इसकी कीमत 29.90 लाख से शुरू होता है। इस मौके पर सी एम डी शिव कुमार ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी को धन्यवाद दिया डायरेक्टर अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि जीप मेरिडियन में एल ई डी क्रोम प्रोजेक्ट हैंड लैंप 18 इंच डायमंड कट एलोयज, 214 mm ग्राउंड क्लियरेंस तथा ज्यादा केबिन स्पेस जैसी सुविधाएं हैं जो ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करेगी। जी एम संजय शर्मा ने सभी अतिथियों को उनका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद किया इस मौके पर समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।