फोन टच करते ही आ जाएगा कॉन्टैक्ट नंबर, क्या आपने इस्तेमाल किया यह कमाल का फीचर?

अब आपको किसी अन्य व्यक्ति से कॉन्टैक्ट नंबर लेने के लिए उसे टाइप नहीं करना पड़ेगा बल्कि आप दोनों आईफोन को टच कर दीजिए और नंबर पॉप-अप हो जाएगा।
कैसा हो कि आप दो फोन को आपस में टच करें और दोनों के कॉन्टैक्ट नंबर एक्सचेंज हो जाएं। कमाल है न! एपल ने अपने नए आईओएस 17 के साथ इस फीचर को जारी किया है। इस फीचर का नाम NameDrop है। इसकी मदद से आईफोन को टच करते ही कॉन्टैक्ट नंबर को शेयर किया जा सकता है। सबसे खास बात यह है कि इसमें कॉन्टैक्ट नंबर के साथ फाइल को भी शेयर किया जा सकता है।
क्या है NameDrop फीचर?
iOS 17 में कॉन्टैक्ट नंबर AirDrop के लिए नया NameDrop नाम का फीचर जारी किया है। नेमड्रॉप का उपयोग करके आईफोन यूजर्स किसी भी व्यक्ति के साथ कॉन्टैक्ट शेयर कर सकते हैं। यानी अब आपको किसी अन्य व्यक्ति से कॉन्टैक्ट नंबर लेने के लिए उसे टाइप नहीं करना पड़ेगा बल्कि आप दोनों आईफोन को टच कर दीजिए और नंबर पॉप-अप हो जाएगा। सिर्फ फोन नंबर ही नहीं आपको सामने वाले का नाम, ईमेल आईडी और डीपी तक डिस्प्ले हो जाएगी। नेमड्रॉप से फोटो, वीडियो और अन्य फाइल को भी शेयर किया जा सकता है।
कैसे करें NameDrop का उपयोग
सबसे पहली बात, आपका आईफोन और दूसरे व्यक्ति का आईफोन, दोनों पर iOS 17 होना जरूरी है। यानी NameDrop केवल iPhone XS और इसके बाद के आईफोन में ही सपोर्ट करता है। अपने आईफोन पर एयरड्रॉप ऑन करने के लिए फोन की सेटिंग खोलें, जनरल सेटिंग्स में जाएं और एयरड्रॉप को सिलेक्ट करें। अब, स्टार्ट शेयरिंग बाय सेक्शन के तहत ब्रिंगिंग डिवाइस टुगेदर पर टॉगल करें। अब आप NameDrop के साथ नंबर स्वैप कर सकेंगे। इस ऑप्शन के चालू होने पर, आप NameDrop का उपयोग करके फोटो, वीडियो और अन्य फाइल्स को भी शेयर कर सकेंगे।