उत्तराखंड में मसूरी, नैनीताल व हरिद्वार में बनाए जाएं दो से अधिक हेलीपोर्ट
मुख्य सचिव डा एसएस संधु ने कहा कि प्रदेश में चारधाम, यहां की खूबसूरती और शांति के कारण यहां अधिक खर्च करने में सक्षम व्यक्तियों के पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। ऐसे पर्यटकों के पास पैसा तो है लेकिन समय का अभाव है। ऐसे पर्यटकों को यदि अधिक हेली व हवाई सेवाएं मिलें तो वे यहां आ सकते हैं। उन्होंने इसके लिए हिमालय दर्शन जैसी योजनाओं को अधिक से अधिक स्थानों पर संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मसूरी, नैनीताल व हरिद्वार में दो से अधिक हेलीपोर्ट बनाने को भी कहा।
सोमवार को मुख्य सचिव डा एसएस संधु ने सचिवालय में नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा बनाए जा रहे हेलीपैड व हेलीपोर्ट की प्रगति के संबंध में बैठक की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की खूबसूरती देखने के बाद अधिक खर्च करने की क्षमता रखने वाले पर्यटक यहां निवेश भी कर सकते हैं। उन्होंने कुछ हेलीपोर्ट व हेलीपैड की बिड कई बार फेल होने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि टेंडर करते समय स्थिति के हिसाब से रेट तय किए जाएं।