26 जुलाई 2023 को उत्तराखंड समानता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक लोअर नत्थनपुर देहरादून स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री बलबीर सिंह भंडारी ने की तथा संचालन प्रमुख महासचिव श्री चन्दन सिंह नेगीे ने किया। बैठक में आगामी निकाय चुनाव तथा लोक सभा चुनाव की रूपरेखा तैयार की गई। निकाय चुनाव में प्रतिभाग करने हेतु कुछ नाम प्राप्त हो चुके हैं तथा सदस्यों से अनुरोध किया गया कि कर्मठ तथा योग्य कार्यकर्ताओं के नाम पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय को प्रेषित करें। राज्य भ्रमण हेतु कार्यक्रम तय किया गया।
28 जुलाई को राज्य भ्रमण का टिहरी से शुभारंभ किया जाएगा। तदुपरांत कोटद्वार तथा अन्य स्थानों का भ्रमण किया जाएगा।बैठक में पूर्व सैनिकों ने भी प्रतिभाग किया। इस अवसर पर श्री कुलदीप सिंह रावत को पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया तथा उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा गया। बैठक में तीन नए सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण की।
बैठक में देश में महिलाओं के प्रति दुर्व्यवहार, बलात्कार, मारपीट तथा क्रूरता की बढ़ती हुई घटनाओं पर रोष प्रकट किया गया।
मणीपुर में जातिगत द्वेश के चलते वहां पर अराजकता का माहौल है जिसे संभालने में राज्य सरकार असफल रही है। पार्टी ने राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा वहां पर सामान्य स्थिति बहाल किए जाने के लिए शीघ्र आवश्यक कदम उठाए जाने की अपेक्षा की है। बैठक में प्रमुखत: कार्यकारी अध्यक्ष बलबीर सिंह भंडारी, प्रमुख महासचिव चन्दन सिंह नेगी , टी एस नेगी, अतुल रमोला,पी पी उपाध्याय,वी पी नौटियाल, वी के धस्माना, एस पी शर्मा, एस पी नैथानी, , एल पी रतूड़ी, जे पी कुकरेती, कुलदीप सिंह रावत,अजय नैथानी, रणजीत सिंह रावत, दरवान सिंह नेगी, कैलाश पुनेठा, देवेन्द्र खंडूरी तथा अन्य लोग मौजूद रहे।