उत्तराखंड
ऑनलाइन पंजीकरण के लिए खुला पोर्टल, इन तीन तरीकों से करें
चारधाम यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों के आज से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गए हैं। पर्यटन विभाग का पोर्टल सुबह सात बजे खुल गया है। फिलहाल तीर्थयात्री बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के लिए पंजीकरण करा सकेंगे। गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि की औपचारिक घोषणा होने के बाद यहां के लिए पंजीकरण शुरू होंगे।
- पर्यटन विभाग की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in
- व्हाट्सअप नंबर 8394833833
- टोल फ्री नंबर 1364 के जरिये
पिछले साल चारधाम और हेमकुंड साहिब में कुल मिलाकर 46 लाख से अधिक श्रद्धालु आए थे। जबकि, इन स्थानों पर करीब पांच लाख वाहन पहुंचे थे। इस बार इनकी संख्या इससे अधिक रहने की संभावना जताई जा रही है। वाहनों के लिए पुलिस ने पार्किंग का भी पिछले साल खासा इंतजाम किया था। सबसे ज्यादा पार्किंग का स्थान हरिद्वार में उपलब्ध था।