उत्तराखंड
घर जाने को बस व रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भीड़,
रात की ट्रेन में पांव रखने तक की जगह नहीं रही। पूर्वांचल मार्ग की ट्रेनें पैक स्थिति में रवाना हुईं तो दिल्ली गुरुग्राम फरीदाबाद मेरठ बरेली मुरादाबाद चंडीगढ़ व हल्द्वानी आदि मार्गों पर परिवहन निगम की बसें पूरी तरह फुल रहीं।
ट्रेन या बस में भले पांव रखने की जगह न हो, लेकिन किसी तरह से जिद्दोजहद कर उनमें सवार हो गए और पूरा सफर खड़े होकर तय किया।
होली की छुट्टी पर घर जाने वालों की भीड़ का यह नजारा सोमवार को देहरादून रेलवे स्टेशन और आइएसबीटी पर देखने को मिला। पूर्वांचल मार्ग की ट्रेनें पैक स्थिति में रवाना हुईं तो दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेरठ, बरेली, मुरादाबाद, चंडीगढ़ व हल्द्वानी आदि मार्गों पर परिवहन निगम की बसें पूरी तरह फुल रहीं।