Home Tuition in Dehradun
उत्तराखंड

छात्रा पर दराट से हमले की घटना से लोगों में गुस्सा, पालमपुर थाने के बाहर चार घंटे प्रदर्शन

छात्रा के गांववासियों ने रविवार को पालमपुर थाने के बाहर प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

पालमपुर के नए बस अड्डे पर काॅलेज छात्रा पर दराट के हमला करने की घटना के बाद लोग गुस्से में हैं। छात्रा के गांववासियों ने रविवार को पालमपुर थाने के बाहर प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोग आरोपी को उन्हें सौंपने की मांग कर रहे थे। तीन से चार घंटे तक चले प्रदर्शन के दौरान लोगों ने सड़क जाम करने की कोशिश की, लेकिन रैपुर पंचायत प्रधान, उपप्रधान और पुलिस ने समझाकर उन्हें शांत करवाया। 

शनिवार को पालमपुर के नए बस अड्डे पर सुमित कुमार निवासी नगरोटा बगवां ने छात्रा पर दराट से कई वार किए थे। गंभीर रूप से घायल छात्रा का पीजीआई में उपचार चल रहा है। पुलिस ने आरोपी शनिवार को ही पकड़ लिया था, बावजूद इसके लोगों का गुस्सा कम नहीं हो रहा है। उनका कहना है कि आरोपी को फांसी दी जाए। गुस्साए लोगों को देख थाने का दरवाजा बंद कर दिया गया आैर बाहर स्पेशल कमांडो तैनात कर दिए। थाना प्रभारी इंद्रु कुमार ने कहा कि पुलिस कार्रवाई कर रही है। प्रदर्शन करने वालों पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। 

कड़ी कर्रवाई के लिए सात दिन का समय
पंचायत प्रधान राजीव कुमार और उपप्रधान विपिन कुमार ने कहा कि पुलिस को आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए सात दिन का समय दिया गया है। साथ ही हमले में शामिल युवक के अन्य साथियों को भी पकड़ने की मांग की। अपराधी दिनदहाड़े हमला कर रहे हैं, जिससे साफ है कि पालमपुर में कानून व्यवस्था की कोई चीज नहीं है। सख्त कार्रवाई नहीं होती है तो लोग चक्का जाम करेंगे। एबीवीपी ने पुलिस को चूड़ियां दिखाई। 

लोगों में और फैलेगा आक्रोश : एबीवीपी
एबीवीपी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री राहुल राणा, कांगड़ा विभाग के मंत्री सकलानी, एग्री विजन विभाग की प्रदेश संयोजक नितिका ठाकुर व कृषि विवि इकाई के अध्यक्ष अभय वर्मा समेत अन्य छात्रों का कहना है कि यह कैसी कानून व्यवस्था है, जिसमें सरेआम हमले हो रहे हैं। पुलिस सो रही है। 

पालमपुर हमले की घायल लड़की को मदद देंगी कंगना 
 पालमपुर में दराट से हमले में घायल लड़की के सहयोग और उपचार के लिए भाजपा प्रत्याशी एवं अभिनेत्री कंगना रणौत आगे आई हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल में लिखा है कि उन्होंने लड़की से बात की है और वह अब स्थिर है। उनकी टीम अस्पताल पहुंच रही है और हम यह देखेंगे कि उसकी देखभाल की जाए, उसे सबसे अच्छा इलाज और सर्जरी मिले। यह भी सुनिश्चित करेंगे कि आरोपी को सजा मिले। हिमाचल प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। बता दें कि कंगना रविवार को दिल्ली में रोड शो के सिलसिले में गई थी। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button