जागरूकता एवं ऑन फील्ड निशुल्क पौध वितरण कार्यक्रम का आयोजन ग्राम सभा उषाडा वि०ख ऊखीमठ रुद्रप्रयाग में
हरेला पर्व के अवसर पर उच्च शिखरीय पादप कार्यकी शोध केंद्र ह० व०ग० वि०वि श्रीनगर द्वारा प्रौद्योगिकी विभाग डीबीटी योजना के अंतर्गत उच्च हिमालई क्षेत्रों में पाई जाने वाली औषधि एवं सुगंध पादप जैसे कुटकी, चिरायता, अतीस आदि के जैविक कृषिकरण, जागरूकता एवं ऑन फील्ड निशुल्क पौध वितरण कार्यक्रम का आयोजन ग्राम सभा उषाडा वि०ख ऊखीमठ रुद्रप्रयाग में किया गया। इस कार्यशाला में लगभग 30 से ज्यादा कृषि/प्रतियोगियों ने प्रतिभाग किया तथा साथ ही लगभग 10,000 पौधे इच्छुक काश्तकारों को वितरण की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पृथ्वी सिंह नेगी (वन दरोगा ताला) ने इस मौके पर ग्रामीणों को इन जड़ी-बूटियों के कृषिकरण करने को प्रोत्साहित किया तथा पौधरोपण कर हरेला पर्व की बधाई दी। श्री कुंवर सिंह ग्राम प्रधान उषाडा ने हेंप्रेक विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जड़ी बूटियां यहां कृषि करण करने के लिए उपयुक्त है तथा इसकी कृशिकरण कर अपनी आजीविका को बढ़ाने पर जोर दिया तथा युवाओं के रोजगार का बहुत बड़ा अवसर बताया
इस मौके पर विभाग श्री प्रदीप डोभाल, अनूप सिंह, श्री जगदीश सिंह, श्री कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे