उत्तराखंड
डिपार्टमेंट ऑफ बायो टेक्नोलॉजी (DBT) परियोजना के अंतर्गत उच्च शिखरीय पादप कार्यक्रम
कार्यक्रम की शोध केंद्र (हैप्रेक) हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि श्रीनगर द्वारा उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पाए जाने वाली औषधियां एवं सुगंध पादपों जैसे कुटकी, चिरायता के जैविक कृषिकरण जागरूकता एवं आन फील्ड निशुल्क पौध वितरण कार्यशाला का आयोजन दिनांक 27.07.2022 को एक दिवसीय कार्यक्रम ग्राम पगना विकासखंड नंदानगर (घाट) में किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 40 कृषक मौजूद रहे। इस कार्यशाला में इच्छुक कास्तकारों को लगभग 15000 कुटकी एवं चिरायता की पौध निशुल्क वितरित की गई और इसके बारे में तकनीकी जानकारी श्री प्रदीप डोभाल, जयदेव चौहान, कैलाश कांडपाल द्वारा प्रदान की गई इस मौके पर मुख्य अतिथि दीपा देवी द्वारा इस हैप्रेक विभाग का एक सराहनिय कदम बताया गया साथ ही इन औषधीय एवं पादप ओकी कृशिकरण एक नई सोच बताया गया जिससे किसानों को लाभ हो सकता है।