डॉक्टर ने बाथरूम में बहा दी थी कच्ची शराब, पुलिस ने JCB से खोदाई कर खेत से निकाला ‘मौत’ का जखीरा
शराब कांड में गिरफ्तार आरोपित बिजेंद्र झोलाछाप डॉक्टर है और फूलगढ़ गांव में दुकान चलाता है। वह गांव में डॉक्टर के नाम से मशहूर है।
हालांकि, उसने मेडिकल से संबंधित कोई पढ़ाई नहीं की है। पूछताछ में सामने आया है कि बिजेंद्र ने खुद पीने के लिए कच्ची शराब बनानी सीखी थी। लेकिन, पत्नी के चुनाव लड़ने की योजना बनाने के बाद उसने छह माह पहले मतदाताओं को बांटने के लिए कच्ची शराब बना दी थी।
संदेह के दायरे में आने वाले प्रत्याशियों में से कच्ची शराब पिलाने वाले आरोपित की तलाश करने से लेकर उससे पूछताछ और निशानदेही पर खेत से कच्ची शराब बरामद कराने तक उप निरीक्षक रविंद्र कुमार का अहम रोल रहा। गाज गिरने के बावजूद वह भागदौड़ में जुटे रहे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह रावत और एसपी देहात परमेंद्र डोबाल ने उपनिरीक्षक रविंद्र कुमार के कार्य की सराहना की है। पुलिस टीम में लक्सर कोतवाल यशपाल बिष्ट, फेरुपुर चौकी प्रभारी वीरेंद्र नेगी, उपनिरीक्षक देवेंद्र तोमर, महिला उपनिरीक्षक भागीरथी भंडारी, कांस्टेबल सुखविंद्र, सुशील, राकेश नेगी और एसओजी रुड़की की टीम शामिल रही।