दून बुधवार तड़के मूसलाधार बारिश, तेज हवाओं के चलते कई भारी-भरकम पेड़ सड़कों पर गिरे
राज्य में मैदान से लेकर पहाड़ तक मानसून की दस्तक के बावजूद मौसम का अजीबोगरीब मिजाज देखने को मिल रहा है। मौसम के बदले मिजाज के चलते राजधानी दून व आसपास के इलाकों में सोमवार को तड़के मूसलाधार बारिश हुई। मूसलाधार बारिश के चलते सड़कों, चौराहों, गली कूचों में जलभराव हो गया। गनीमत रही कि सुबह का वक्त होने की वजह से लोगों को ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा। बारिश के बीच तेज हवाओं के चलते कई इलाकों में पेड़ गिर गए।। इससे आवागमन बाधित रहा।
आखिरकार एसडीआरएफ और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और सड़क पर गिरे पेड़ों को हटाकर यातायात को बहाल किया। दूसरी ओर जहां बुधवार को तड़के राजधानी और आसपास के इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई, वही दस बजे के आसपास ना सिर्फ आसमान साफ हो गया, वरन चटख धूप भी देखने को मिली।
मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट पर नजर डालें तो राजधानी में अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक जिले के रायवाला में सबसे अधिक 12 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।
दूसरी और मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटे में राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं तेज बौछार के साथ और कुछ स्थानों पर तेज गर्जना के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।