रोजगार समाचार
कई सरकारी विभागों में चल रही बंपर भर्ती

सरकारी विभागों में मेडिकल, रेलवे और टीचिंग सहित कई क्षेत्रों में भर्ती चल रही है। इनके लिए 10वीं पास से लेकर पोस्टग्रेजुएट्स तक अप्लाई कर सकते हैं। नीचे अपडेट देख अपनी पसंद की नौकरी के लिए अप्लाई करें।
रेलवे भर्ती सेल कोलकाता पूर्वी रेलवे में 3115 विभिन्न ट्रेड अपरेंटिस पदों पर भर्ती कर रहा है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrcer.com पर जाकर इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 अक्तूबर 2023 तक है।
कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से दिल्ली पुलिस में महिला और पुरुष कॉन्स्टेबल के 7547 पदों पर भर्ती चल रही है। आवेदन करने की आखिरी समय सीमा आज, यानी 30 सितंबर 2023 है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन प्रक्रिया पूरी न की हो, वे बिना देरी किए आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर फटाफट फॉर्म भरकर जमा कर दें।