देहरादून :-हरिद्वार समेत उत्तराखंड के कई जिलों में भूकंप के तेज झटके,
उत्तराखंड पहले ही प्राकृतिक आपदा से ग्रस्त है ऐसे में मंगलवार रात 10 बजे के बाद आए भूकंप ने लोगों को दहशत में ला दिया। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में होने के कारण उत्तराखंड में अभी तक किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
अफगानिस्तान में केंद्र बनाकर आए भूकंप ने उत्तराखंड समेत उत्तर भारत को हिलाकर रख दिया। उत्तराखंड पहले ही प्राकृतिक आपदा से ग्रस्त है, ऐसे में मंगलवार रात 10 बजे के बाद आए भूकंप ने लोगों को दहशत में ला दिया। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में होने के कारण उत्तराखंड में अभी तक किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं मिली है, लेकिन देर रात आराम करने के समय आए भूकंप ने लोगों में हलचल पैदा कर दी।
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग, देहरादून, चमोली, हरिद्वार, कोटद्वार, उत्तरकाशी व रुड़की में काफी तेज झटके महसूस किए गए। रुद्रप्रयाग में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। देहरादून में भूकंप के तीव्र झटके महसूस किए गए और लोग घरों से बाहर निकल गए।
वहीं, रुड़की और आसपास के क्षेत्रों में जबरदस्त झटके महसूस किए गए हैं, जिसकी वजह से अधिकांश कॉलोनियों में लोग चिल्लाते हुए घरों से बाहर निकल गए। इतना ही नहीं सड़कों पर वाहन चला रहे व्यक्ति भी वाहनों को किनारे पर खड़ा कर एक जगह खड़ा हो गए। इसके बाद इंटरनेट मीडिया के माध्यम से लोग एक दूसरे को भूकंप के झटके आने की सूचना देने लगे।