नए साल में मिलेंगे बीस अनाज एटीएम, राशन लेने में आई दिक्कत
उत्तराखंड न्यूज़ डेस्क, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्याने नेहरू कॉलोनी में लगाए गए उत्तराखंड के पहले अनाज एटीएम का निरीक्षण किया. उन्होंने न्हों बताया कि नए साल में उत्तराखंड में बीस अनाज एटीएम लगाने की योजना है, इस पर सरकारी स्तर पर प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने न्हों बताया कि उत्तराखंड का अनाज एटीएम सफलतापूर्वक काम कर रहा है. इससे राशन वितरण में पारदर्शिता आई है, उपभोक्ताओं के समय की बचत भी हो रही है. केंद्र सरकार की वन नेशन-वन राशन कार्ड योजना बेहतर तरीके से काम कर रही है.
सरकारी राशन की दुकानों पर बायोमैट्रिक व्यवस्था में आ रही दिक्कत विभागीय मंत्री रेखा आर्याके सामने भी उजागर हो गई. नेहरू कॉलोनी में लगाए गए उत्तराखंड के पहले अनाज एटीएम के निरीक्षण को पहुंचीं मंत्री राशन वितरण करवा रही थीं. थीं इसी बीच बायोमैट्रिक मशीन जवाब दे गई. इस मशीन ने एक महिला के अंगूठे का निशान नहीं लिया. काफी प्रयासों के बाद अंगूठे का निशान लगने के बाद राशन मिल सका.
मंत्री रेखा ने इस दौरान महिलाओं से बातचीत भी की. उन्होंने न्हों महिलाओं से राशन वितरण में आ रही समस्याएं और एटीएम लगने से हो रही सहूलियत के बारे में जाना. इस दौरान मीडिया कर्मियों की ओर से फोटो खिंचवाने को कहने पर मंत्री ने यूपी की महिलाओं से चुटकी ली. उन्होंने महिलाओं से कहा, आओ दीदी, फोटो खिंचवा लो, योगी जी को फोटो भेजनी है.