उत्तराखंड
नगर निगम अब मैकेनाइज्ड स्वीपिंग मशीन से भी करवाएगी दून की सड़कों की सफाई
दून की सड़कों पर अब नजर आएगी मैकेनाइज्ड स्वीपिंग मशीन।।
दून को और भी साफ सुथरा और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की तैयारी।।
सफाई कमर्चारियों की कमी के चलते व्यवस्थित सफाई व्यवस्था में आ रही थी परेशानी।।
मैकेनाइज्ड स्वीपिंग मशीन से शहर के मुख्य मार्गो पर करवाई जाएगी सफाई।।
राजपुर रोड घंटाघर चौक से दिलाराम चौक तक।।
ईसी रोड पर बहल चौक से आराघर चौक।।
हरिद्वार रोड पर रिस्पना से कुंआवाला चौक।।
चकराता रोड पर घंटाघर से बल्लूपुर चौक तक।।
सहारनपुर रोड पर घंटाघर से आईएसबीटी तक।।
जीएमएस रोड पर बल्लूपुर से निरंजनपुर तक।।
इन सभी मार्गो पर सफाई के बाद अन्य सड़को पर भी उतारी जाएगी मशीन।।
ये मशीन 1 घण्टे में 6 से 8 किलोमीटर तक कि सड़क की करती है सफाई।।