पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं पर पुरी का केजरीवाल पर तंज- प्रदूषण,
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को कहा कि पंजाब सरकार को राज्य में पराली जलाने के मामलों को कम करने के लिए जिम्मेदारी से काम करना चाहिए।
पुरी ने दिल्ली में वायु प्रदूषण पर कहा, ‘प्रदूषण हर जगह एक मुद्दा है। कुछ जिम्मेदारियां हैं जो एक चुनी हुई सरकार को निभानी होती हैं। वे पंजाब में भी हैं, पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं को देखें।’
इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की स्थिति में सुधार होने तक शनिवार से दिल्ली के सभी प्राथमिक स्कूलों को बंद करने की घोषणा की। स्मॉग की भीषण स्थिति ने दिल्ली सरकार को अपने आधे कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने के लिए भी मजबूर कर दिया है।
राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता शनिवार को लगातार तीसरे दिन ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में AQI 431 (गंभीर) श्रेणी में है, एयरपोर्ट (T3) क्षेत्र में AQI 453 (गंभीर) श्रेणी में, गुरुग्राम में AQI 478 (गंभीर) श्रेणी में और नोएडा में AQI 529 (गंभीर) श्रेणी में है।