उत्तराखंड
पुल टूटने से छह गांवों का शहर से कटा संपर्क
राजधानी से सटे मालदेवता सीतापुर गांव का पुल टूटने से ग्रामीणों का शहर से संपर्क टूट गया है। ग्रामीणों का कहना है, हर साल बरसात में यह समस्या आती है पर अभी तक इसका स्थायी हल नहीं निकाला जा सका है। इससे अब वह गांव छोड़ने का मन बना रहे हैं।
सीतापुर गांव की पूर्व प्रधान नमनी देवी ने बताया, पुल टूटने से करीब छह गांवों का शहर से संपर्क टूट चुका है। इस संबंध में कई बार संबंधित विभाग को पत्र लिखा जा चुका है लेकिन उनकी समस्या की अनदेखी की जा रही है। उधर, एक साल पहले मालदेवता में आई बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुआ सरखेत के स्कूल की मरम्मत आज तक नहीं हुई। इससे भी ग्रामीण आक्रोशित हैं।