बर्फबारी-बारिश व ओलावृष्टि से उत्तराखंड में जनवरी जैसी ठंड,
गढ़वाल मंडल के लगभग सभी इलाकों में मंगलवार को बारिश का दौर जारी रहा। सोमवार को चारधाम में बर्फबारी होने के बाद आज मंगलवार को भी केदारनाथ बदरीनाथ सहित ऊंची चोटियां पर हिमपात का क्रम जारी रहा।
उत्तराखंड में चोटियों पर बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में वर्षा व ओलावृष्टि का क्रम जारी है। जिससे जनवरी जैसी ठंड का अहसास हो रहा है। सोमवार को चारधाम में बर्फबारी होने के बाद आज मंगलवार को भी केदारनाथ, बदरीनाथ सहित ऊंची चोटियां पर हिमपात का क्रम जारी रहा। गढ़वाल मंडल के लगभग सभी इलाकों में मंगलवार को बारिश का दौर जारी रहा।
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की निकटवर्ती चोटियों पर रविवार और सोमवार को बर्फबारी हुई है। जबकि हर्षिल घाटी और निचले क्षेत्रों में रुक-रुक कर वर्षा हो रही है। जिससे एक बार फिर से ठंड काफी बढ़ गई है।
मौसम के बदले मिजाज से मार्च माह के तीसरे सप्ताह में जनवरी जैसी ठंड लौट आयी है। उच्च हिमालय में हिमपात जारी है। पिथौरागढ़ जिले के खलिया टाप सहित भुजानी तक हिमपात हो चुका है।
मुनस्यारी में लोग आग सेंकने को मजबूर हो चुके हैं। खलिया टाप से नीच भुजानी तक हिमपात हुआ है। दारमा और व्यास में ही हिमपात हुआ। जिसके चलते तापमान में गिरावट आ चुकी है। अभी तक सभी मार्ग यातायात के लिए खुले हुए हैं। मौसम के चलते जनजीवन भी प्रभावित है।