बालावाला की कॉलोनियों में घूम रहा गुलदार, वन विभाग नींद में,
बालावाला और आसपास के क्षेत्र में गुलदार की धमक से दहशत है। यहां पिछले कई दिन से कालोनियों में गुलदार देखा जा रहा है। इससे क्षेत्रवासियों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।
आरोप है कि शिकायत के बावजूद वन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। गुलदार को शीघ्र नहीं पकड़ने पर क्षेत्रवासियों ने रायपुर रेंज कार्यालय के घेराव की चेतावनी दी है।
कांग्रेस कमेटी परवादून के जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य बालावाला धनवीर सिंह राणा ने बताया कि पिछले कई दिन से बालावाला, नथुआवाला, मियांवाला, तुनवाला, नकरौंदा आदि क्षेत्रों में गुलदार की चहलकदमी बनी हुई है। गुलदार दिखने से लोग दहशत में हैं और शाम होते ही घरों में कैद होने को मजबूर हैं। उन्होंने बताया कि दीपावली की रात गुलदार बिष्ट मोहल्ले में आ धमका था।
इसकी सूचना वन विभाग को दी गई, मगर वन विभाग की टीम के मौके पर पहुंचने तक गुलदार वहां से जा चुका था। क्षेत्रवासियों के अनुसार, रात को लगभग डेढ़ बजे गुलदार शमशेरगढ़ और आर्यसमाज मोहल्ले में भी देखा गया। क्षेत्रवासियों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है।
रायपुर रेंज के रेंजर राकेश नेगी ने बताया कि क्षेत्र में दो गुलदार होने की आशंका है। इसे देखते हुए गश्त बढ़ा दी गई है। कुछ स्थानों पर पिंजरा भी लगा दिया गया है। साथ ही एक रेस्क्यू टीम बनाई गई है। टीम में शामिल विजेंद्र बिष्ट, अरशद खान, सरदार सिंह, मदन सिंह आदि को क्षेत्र में गश्त लगाने के निर्देश दिए गए हैं।