भाजपा प्रत्याशी सर्वेश सिंह और सपा के एसटी हसन ने करवाया नामांकन, 19 अप्रैल को वोटिंग
मुरादाबाद लोकसभा सीट के लिए नामांकन शुरू हो गए हैं। भाजपा उम्मीदवार सर्वेश सिंह ने कलक्ट्रेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके बाद सपा प्रत्याशी अपना नामांकर कराएंगे। इसे देखते हुए पूरे कलक्ट्रेट परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
मुरादाबाद लोकसभा सीट पर पहले चरण में मतदान होगा। इसके लिए राजनीतिक दलों के साथ प्रशासन ने कमर कस ली है। मंगलवार को भाजपा के उम्मीदवार सर्वेश सिंह ने अपना नामांकन करवाया। इसके बाद सपा के उम्मीदवार डॉ. एसटी हसन ने नामांकन दाखिल किया। भारतीय बहुजन समता पार्टी के प्रत्याशी ओंकार सिंह ने भी नामांकन करवाया।
इस दौरान पूरे कलक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा कड़ी रही। नामांकन शुरू होने के साथ जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। मुरादाबाद लोकसभा सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। इसमें जिले की मुरादाबाद शहर, मुरादाबाद देहात, कांठ, ठाकुरद्वारा और बिजनौर जिले के बढ़ापुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता शामिल होंगे।
नामांकन की अंतिम तिथि 27 मार्च तय की गई है। मतगणना चार जून को होगी। डीएम मानवेंद्र सिंह ने बताया कि 20 मार्च से 27 मार्च तक प्रत्याशी अपना नामांकन सुबह 11 बजे से तीन बजे तक करा सकेंगे। एक उम्मीदवार अधिकतम चार नामांकन पत्र दाखिल कर सकेगा। 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 30 मार्च को नामवापसी होगी।
चुनाव कार्यक्रम
- निर्वाचन की अधिसूचना 20 मार्च
- नामांकन की अंतिम तिथि 27 मार्च
- नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च
- नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 मार्च
- मतदान की तिथि 19 अप्रैल
- मतगणना 04 जून
प्रत्याशी के साथ चार लोग ही जा सकेंगे
डीएम ने बताया कि मुरादाबाद लोक सभा सीट के नामांकन की प्रक्रिया कलक्ट्रेट में होगी। नामांकन के समय प्रत्याशी के साथ केवल चार अन्य लोग ही नामांकन कक्ष तक जा सकेंगे। सुरक्षा के लिहाज से कलक्ट्रेट के मुख्य द्वार के दोनों ओर 100 मीटर के दायरे तक बैरिकेडिंग से सुरक्षा घेरा रहेगा। नामांकन के समय प्रत्याशी द्वारा केवल तीन वाहन ही 100 मीटर के दायरे तक प्रवेश के लिए मान्य होंगे।