खेल-कूद
		
	
	
भारत ने आज पांच पदक जीते, पदकों की कुल संख्या 10 पहुंची;

नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। एशियाई खेलों का आधिकारिक आगाज होने के बाद पहले दिन भारतीय खिलाड़ियों ने देश को पांच पदक दिलाए। दूसरे दिन शूटिंग टीम ने भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया। अब महिला क्रिकेट टीम देश को एक और स्वर्ण पदक दिला सकती है। भारत के पदकों की कुल संख्या 10 हो चुकी है।
तीन टेनिस खिलाड़ी अगले दौर में पहुंचे
भारत के तीन टेनिस खिलाड़ियों ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में जीत हासिल की है और अगले दौर में पहुंच गए हैं।
पुरुष एकल राउंड 2 – रामकुमार रामनाथन के प्रतिद्वंद्वी ताजिकिस्तान के सुनातुलो इस्रोइलोव ने वॉकओवर दे दिया और वह बिना मैच खेले अगले दौर में पहुंच गए
महिला एकल राउंड 2 – रुतुजा भोसले ने कजाकिस्तान की अरुजान सागंडिकोवा को सीधे सेटों में 7-6, 6-2 से हराया
महिला एकल राउंड 2 – अंकिता रैना ने उज्बेकिस्तान की सबरीना ओलिमजोनोवा को 6-0, 6-0 से हराया
 
					 
					



