उत्तराखंड
मसूरी में अचानक बारिश के साथ गिरे ओले,
उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आखिरकार मौसम मेहरबान हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। पहाड़ों में हल्की वर्षा-बर्फबारी के आसार हैं।
उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आखिरकार मौसम मेहरबान हो गया है। ज्यादातर क्षेत्रों में बीते दो दिन से बादल मंडरा रहे हैं। खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा, ओलावृष्टि और बर्फबारी दर्ज की जा रही है। इससे मैदानी क्षेत्रों में भी पारे में मामूली गिरावट आ गई है।
लगातार बढ़ रही गर्मी से फिलहाल राहत मिली है। मसूरी में अचानक बारिश के साथ ओले गिरने से ठंड ने एक बार फिर वापसी कर ली है।