राज्य कर विभाग ने स्माइल स्टोर के गोदाम और आउट लेट पर मारे छापे, बिक्री कम दिखाकर टैक्स चोरी

बिक्री कम दिखाकर टैक्स चोरी के मामले में संचालक ने पेनाल्टी के रूप में 66 लाख रुपये सरेंडर किए।
राज्य कर विभाग की टीम ने शहर के जाने माने स्माइल स्टोर के गोदाम और चार आउट लेट पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान दस्तावेजों को कब्जे में लिया गया। स्टोर संचालक ने गलती स्वीकार करते हुए करीब 66 लाख रुपये विभाग को सरेंडर किए। जांच जारी है।
राज्य कर विभाग की टीम ने शहर के जाने माने स्माइल स्टोर के गोदाम और चार आउट लेट पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान दस्तावेजों को कब्जे में लिया गया। स्टोर संचालक ने गलती स्वीकार करते हुए करीब 66 लाख रुपये विभाग को सरेंडर किए। जांच जारी है।
बीते शनिवार की दोपहर विभाग की एसटीएफ ने ज्वाइंट कमिश्नर श्याम तिरुवा के नेतृत्व में एक साथ स्माइल स्टोर के देहरादून, सेलाकुई, हरबर्टपुर और विकासनगर स्थित आउट लेट के साथ ही फतेहपुर स्थित स्थित गोदाम में छापेमार कार्रवाई की। कार्रवाई देर रात तक चली। इस दौरान अधिकारियों ने संचालक से पूछताछ की। खरीद और बिक्री से संबंधित रिकॉर्ड भी देखे। रिकॉर्ड की बारीकी से जांच की। स्टोर के कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई।
ज्वाइंट कमिश्नर ने बताया कि उन्हें पूर्व में बिक्री कम दिखाने की शिकायत मिली थी। इस आधार पर गोपनीय जांच की जा रही थी। जांच में प्रथम दृष्टया टैक्स चोरी होने की बात प्रकाश में आने के बाद एक साथ गोदाम और आउट लेट पर छापेमार कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि आरोप स्वीकार करते हुए स्टोर संचालक ने करीब 66 लाख रुपये पैनल्टी के रूप में सरेंडर किए। संचालक को पक्ष रखने का मौका दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि विस्तृत जांच के बाद ही कितनी टैक्स चोरी की गई है, यह स्पष्ट हो सकेगा। उस आधार पर जुर्माना वसूला जाएगा।