मुरादाबाद के बाजार में स्टील-पीतल और चांदी की पिचकारी, मथुरा-वृंदावन के साथ अयोध्या में भी मांग
मुरादाबाद के बाजार में इस बार चांदी-पीतल और स्टील से बनी पिचकारियों को उतारा गया है। इनकी डिमांड भी लगातार बढ़ रही है। कारोबारियों ने बताया कि चांदी और पीतल से बनाई गई पिचकारियों की मथुरा के साथ अयोध्या में भी डिमांड बढ़ी है।
होली की तैयारियों के लिए बाजार में रौनक है। रंगों की बौछार करने के लिए पीतल, स्टील और चांदी की पिचकारी भी आई हुई हैं। दुकानदारों के अनुसार मथुरा-वृंदावन के साथ इस बार अयोध्या से भी अच्छी मांग आई है। सराफा कारोबारियों का कहना है कि इस बार महंगाई काफी बढ़ी है।
इसकी वजह से अब चांदी की बाल्टी, पिचकारी और हाल की धीरे-धीरे बिक्री बढ़ रही है। बाजार गंज, बर्तन बाजार, मंडी चौक, नवीन नगर, हरथला आदि में होली के सामान की दुकानें सज रही हैं। मुख्य दुकानों के अलावा अस्थायी दुकानें भी लगने लगी हैं। दुकानदार अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि पीतल और स्टील की पिचकारी और गुझिया के सांचे की मांग बढ़ी है।
स्टील का फव्वारा उपलब्ध है। तीन सौ रुपये से आठ सौ रुपये तक की आठ इंच से दो फीट की पिचकारी है। कुछ पिचकारी 14 सौ रुपये तक की है। लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, दिल्ली, मथुरा-वृंदावन में आपूर्ति की जा रही है। अयोध्या में भी इस बार ग्राहक खरीदारी करके ले गए हैं। जनवरी के आखिरी दिनों से आपूर्ति शुरू हो गई थी।
दुकानदार संदीप सिंघल ने बताया कि चांदी की पिचकारी, बाल्टी, चांदी का गोला होली के त्योहार पर बिकता है। बाल्टी दस हजार रुपये से शुरू है और पिचकारी पांच हजार रुपये शुरू है। गोला ढ़ाई हजार रुपये से शुरू है। राजकोट, कोलकाता और नागद्वारा से सामान आया है। जयपुर की फैंसी बॉल्टी और पिचकारी ग्राहकों को पसंद आ रही हैं।
दुकानदार नीरज अग्रवाल ने बताया कि चांदी की गुझिया, लड्डू, पिचकारी, बाल्टी, फव्वारा आदि हैं। रंगीन गिलास बैंग्लोर से मंगवाए हैं। पिचकारी और बाल्टी का सेट 20 हजार रुपये से एक लाख रुपये तक का है। गुझिया, लड्डू ढ़ाई से तीन हजार रुपये तक के हैं। बच्चों के लिए गोला, बादाम, काजू, मखाने का हार बना हुआ है। यह हार 30 हजार रुपये से शुरू है। यह नागद्वारा से मंगवाए गए हैं।
हिंदू संगठन ने खेली फूलों की होली
अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल महानगर मुरादाबाद की ओर से एक बैंक्वेट हाॅल में फूलों की होली खेली गई। इस दौरान अमित शर्मा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। फलों की होली के दौरान अमित शर्मा ने भजनों की प्रस्तुति दी। इस दौरान श्रद्धालु राधा-कृष्णा के भजनों पर झूमने लगे।
वक्ताओं ने कहा कि पुष्प होली महोत्सव मनाने का उद्देश्य समाज में सामाजिक समरसता कायम करना है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश महामंत्री गौरव राघव रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गुरप्रीत बुआ ने की।
कार्यक्रम में प्रांत अध्यक्ष रोहन सक्सेना, प्रांत उपाध्यक्ष वंदना शर्मा, ओजस्विनी, गौरव सैनी, जय किशन, स्वाति राज, अर्पित सक्सेना, प्रियांक शर्मा, दीनदयाल प्रजापति, दीप खुराना, अमन सैनी आदि मौजूद रहे।