राजपुर रोड गांधी पार्क के निकट एक निजी होटल में सरदार वीरेंद्र पाल सिंह को रेढ़ी फाड़ यूनियन का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया
आज दिनांक 14/03/2023 को देहरादून रेड़ी फड़ यूनियन संलग्न ( दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मण्डल ) द्वारा एक बैठक राजपुर रोड गांधी पार्क के निकट एक निजी होटल में रखी जिसमे सरदार वीरेंद्र पाल सिंह को रेढ़ी फाड़ यूनियन का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया साथ ही कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए गौरव कश्यप को उपाध्यक्ष , सरदार गुरमीत सिंह को सचिव, विनोद पासवान को सहसचिव और सरदार गुरदीप सिंह को कोषाध्यक्ष सबकी सहमति से निर्विरोध बनाया गया है। दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मण्डल अध्यक्ष पंकज मैसोन संरक्षक सरदार संतोख नागपाल, महामंत्री पंकज दिदान, उपाध्यक्ष हरीश वीरमानी, संयोजक देवेन्द्र साहनी, युवा महानांत्री दिव्य सेठी की मौजूदगी में यह बैठक आहूत हुई जिसमे अध्यक्ष द्वारा समस्त व्यापारियों को अवगत करवाया गया कि आप सभी इस यूनियन में उन्हीं ठेली फड़ वालों को जोड़े जो पिछले कई सालों से देहरादून में ठेली और फड़ लगाकर अपने घर परिवार को चला रहे हैं एवं उत्तराखण्ड के लोगो को ही इस यूनियन के साथ जोड़ने की पहल करे ना की बाहरी व्यक्तियों को पनाह दे और उनको अपने संगठन में जोड़ने का कष्ट भी ना करे। इस संगठन को मज़बूत करने का काम करे और साथ ही जिस किसी व्यापारी भाई को कोई तकलीफ़ हो तो वह हमे बताये हम शासन प्रशासन तक आपकी बात को पहुँचाने का काम करेंगे और आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ ही जो भी मदद हम आपके लिये कर पायेंगे उसको ज़रूर करेंगे। व्यापारियों का किसी भी प्रकार का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा फिर चाहे वो दुकानदार हो या फिर हमारे उत्तराखण्ड का पुराना ठेली या फड़ वाला हो उसका उत्पीड़न नहीं होने देंगे और साथ ही हम शासन प्रशासन से माँग करते हैं कि उत्तराखण्ड के पुराने ठेली फड़ वालों को स्थायी रूप से एडजस्ट करने का कष्ट करे ताकि यह भविष्य में इन्हें भी उचित स्थान काम करने को मिल सके जिससे यह अपने घर परिवार का पालन पोषण कर सके। इस अवसर पर सरदार गुरजिंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह, तुषार गुप्ता, पंकज गोयल, नितिन करनवाल, हरदीप सिंह, प्रीतपाल सिंह, परमजीत सिंह, अमित गोयल, बलवीर दास, क़यूम, परशु राम पाल, आबिद, पीरू, सौरभ कश्यप, अंकित कश्यप, संजय, भूपेन्द्र सिंह, देव कश्यप, वीरेंद्र पाल सिंह, रमेश सिंह, सोनम, छोटे लाल, गंगा राम अन्य कई व्यापारी गण मौजूद रहे।
धन्यवाद
दिव्य सेठी
युवा महानांत्री
दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मण्डल