राजीव गांधी काम्प्लेक्स के पास 4 क्षेत्रों का कुढ़ा कबाड़ एक जगह निगम कर्मचारियों द्वारा इकट्ठा किया जा रहा हैं।
आज दिनांक 3/07/2023 को राजीव गांधी काम्प्लेक्स के संयोजक केवल कुमार सह संयोजक जसपाल छाबरा के साथ अध्यक्ष पंकज मैसोंन की दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मण्डल मुख्यालय में बैठक हुई जहां उनके द्वारा राजीव गांधी काम्प्लेक्स के बाहर चार क्षेत्रों का जो कुढ़ा कबाड़ इकट्ठा किया जा रहा है उसके संदर्भ में अध्यक्ष पंकज मैसोंन को अवगत करवाया कुछ दिनों पूर्व में भी नगर आयुक्त माननीय मनुज गोयल को इस समस्या से अवगत करवाया था और पार्षद रोहन चंदेल को भी कि यहाँ से जो दुकाने तोड़ कर हमारे दुकानदारों को राजीव गांधी काम्प्लेक्स में शिफ्ट किया गया था और यहाँ जो स्मार्ट टॉयलेट बनाया गया है और स्मार्ट पानी का एटीएम बनाया गया है उसके आगे सड़क पर यह जो कुढ़ा कबाड़ा इकट्ठा किया जा रहा है यह बहुत ही निंदनीय है पूरे दिन यहाँ पर कुढ़ा उठाने के बाद भी सड़क पर कुछ कुढ़ा फैला रहता है और पूरे दिन बदबू रहती हैं जिससे व्यापारियों को और वहाँ पर आ रहे ग्राहकों को बहुत परेशानी होती है तो दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मण्डल अध्यक्ष पंकज मैसोंन द्वारा इसका संज्ञान लिया गाया और नगर आयुक्त को फ़ोन कर इस समस्या के बारे में एक बार फिर अवगत करवाया गया और वहाँ कुढ़ा एकत्रित ना किया जाये इसके लिये कहा गया और अगर दो से तीन दिन के भीतर वहाँ पर कुढ़ा इकट्ठा करना बंद नहीं किया गया तो वहां के व्यापारी अपनी दुकानें बंद करके नगर निगम के ख़िलाफ़ वही बैठ कर सड़क पर प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं हटेगा। इस अवसर पर महामंत्री पंकज डिढ़ान, युवा महामंत्री दिव्य सेठी, युवा उपाध्यक्ष मनीष मोनी, डिस्पेंसरी रोड संयोजक अशोक अग्रवाल, सदस्य राजेश टोपिवाले, युवा कार्यकारी अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, सह संयोजक मनीष कुलेथा मौजूद रहे।
धन्यवाद
दिव्य सेठी
युवा महामंत्री
दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल