राज्य में पार्टी की प्रान्तीय कार्यकारिणी का शीघ्र किया गया गठन,उत्तराखण्ड समानता पार्टी
6 दिसंबर 2022 को उत्तराखण्ड समानता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक संपन्न हुई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य में पार्टी की प्रान्तीय कार्यकारिणी का गठन शीघ्र कर लिया जाए।।यह भी निर्णय लिया गया कि देहरादून तथा अल्मोड़ा में पार्टी की जनपद इकाइयों का भी शीघ्र गठन कर लिया जाए। बैठक में पहाड़ की बेटी अंकिता भंडारी की निर्मम हत्या की धीमी जांच पर असंतोष प्रकट करते हुए कहा गया कि पुलिस वीआईपी के बचाव में लगी हुई है। सरकार के इस मामले में नकारात्मक रवैये की कड़े शब्दों में भर्तस्ना की गई। पार्टी ने इस प्रकरण की जांच सीबीआई को सौंपे जाने की मांग रखी। यह बताया गया कि सरकार द्वारा विधानसभा में बैकडोर से भर्ती के प्रकरण के दोषियों को बचाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।
पार्टी द्वारा आरक्षण को आर्थिक आधार पर किए जाने,लोकायुक्त के गठन, सवर्ण आयोग के गठन, राज्य में सशक्त भू कानून लागू किए जाने तथा राज्यवासियों के हकहकूक बहाल किए जाने की पुन: मांग उठाई । बताया गया कि सरकार बेरोजगारी तथा महंगाई पर अंकुश लगाए जाने में असफल रही है।
बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन चन्द्र कांडपाल ने की तथा संचालन रास्ट्रीय प्रमुख महासचिव चन्दन सिंह नेगी ने किया। बैठक में बलबीर सिंह भंडारी, विनोद नौटियाल,एल पी रतूड़ी, जे पी कुकरेती, टी एस नेगी, एस पी नैथानी मौजूद रहे।
चन्दन सिंह नेगी
प्रमुख महासचिव
उत्तराखण्ड समानता पार्टी