देहरादून. एक बड़ी खबर आपको बता दें कि देहरादून में कई प्राइवेट अस्पताल जिंदगीयों से खेलने का काम क़र रहे हैं. देहरादून पटेलनगर स्थित वेलकेयर अस्पताल में भी एक ऐसा हीं मामला सांमने आया है जहाँ पाँव फेकचर होने पर पहुंचे अजय बब्बर नाम के युवा की अस्पताल में मौत हो गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची समाजिक कार्यकर्ता सोनिया आनंद ने अस्पताल प्रबंधन को आड़े हाथों लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मौके पर बुलाया गया जिसके बाद अस्पताल को जहाँ सीज क़र दिया गया है वहीं अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ सोनिया आनंद द्वारा मुकदमा भी दर्ज किया गया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए कोरनेशन अस्पताल भेजा गया है.
सोनिया आनंद ने बताया कि काशीपुर के रहने वाला अजय बबर लम्बे समय से उनके संस्थान में काम करता था पाँव पर फेकचर होने के बाद वेलकेयर अस्पताल से उसका इलाज चल रहा था अचानक उसके पैर में पस बनने लगा जिसके बाद उसे दुबारा वेलकेयर अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसकी मौत हो गई.उन्होंने कहा कि अस्पताल में उसकी मौत नही हुई बल्कि उसकी हत्या की गई है. एक परिवार ने अपना जवान बेटा खो दिया है.
सोनिया आनंद ने कहा कि देहरादून में कुकुरमुत्तो की तरह खुल रहे प्राइवेट अस्पतालो को लेकर स्वास्थ्य विभाग लापरवाह बना हुआ है जिस वजह से ये अस्पताल कई गैरकानूनी गतिविधियों में भी संलिप्त हैं. उन्होंने कहा कि मै ज़ब तक इनको जेल के अंदर नही भेजूंगी तबतक चुप नही बैठूंगी.