वोटिंग में कमी…घरों से कम बाहर निकले वोटर, अपनी खामोशी से सियासी संदेश दे गया मतदाता
बीते लोकसभा चुनाव-2019 के मुकाबले इस बार मतदाताओं में मतदान को लेकर ज्यादा जोश नहीं दिखा। जिस तरह निर्वाचन विभाग ने मतदाता जागरुकता अभियान चलाया। इसके बावजूद इस बार कम मतदान हुआ है।
बीते लोकसभा चुनाव-2019 के मुकाबले इस बार मतदाताओं में मतदान को लेकर ज्यादा जोश नहीं दिखा। जिस तरह निर्वाचन विभाग ने मतदाता जागरुकता अभियान चलाया। जगह-जगह मतदान को लेकर शपथ दिलाई गई, प्रचार-प्रसार किया गया, उस हिसाब से मतदाता बूथों तक नहीं पहुंचे। वोटर खामोशी से क्या सियासी संदेश दे गया है, आखिर मतदान के प्रति वोटर में इतनी उदासीनता क्यों आई इस पर मंथन करने की बात है।
2014 हो या 2019 या फिर 2024, हर लोकसभा चुनाव में अल्मोड़ा संसदीय सीट पर सबसे अधिक 55.10 फीसदी मतदान चंपावत विधानसभा क्षेत्र में हुआ। यह बात अलग है कि पिछले दोनों लोकसभा चुनावों से इस बार के चुनाव में यहां कम मतदान हुआ। यहां 2014 के मुकाबले 4.81 फीसदी कम तो 2019 के मुकाबले 5.98 प्रतिशत वोटिंग कम हुई। इस संसदीय सीट पर सबसे कम 31.10 फीसदी मतदान सल्ट विस क्षेत्र में हुआ।
यही स्थिति नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीट पर रही। विधानसभा क्षेत्रवार बात करें तो इस सीट पर सबसे अधिक 70.15 फीसदी मतदान सितारगंज विधानसभा क्षेत्र में हुआ। हालांकि यहा भी पिछले दो चुनावों के मुकाबले मतदान प्रतिशत गिरा है। 2014 के मुकाबले यहां मतदान प्रतिशत में 2.96 फीसदी गिरावट आई है, जबकि 2019 के मुकाबले 8.43 फीसदी मतदान प्रतिशत घटा है। इस लोकसभा सीट पर सबसे कम 50.24 फीसदी मतदान नैनीताल विधानसभा क्षेत्र में पड़े।
नैनीताल-यूएस नगर सीट विधानसभा वार वोटिंग
विधानसभा 2014 2019 2024
सितारगंज 73.11 78.58 70.15
जसपुर 71.34 72.73 63.07
काशीपुर 69.89 65.93 58.26
बाजपुर 72.61 72.28 61.47
गदरपुर 74.97 75.96 67.92
रुद्रपुर 71.37 68.20 61.63
किच्छा 68.45 69.13 63.90
नानकमत्ता 71.20 74.05 65.71
खटीमा 72.69 72.24 65.03
नैनीताल 56.98 55.28 50.24
हल्द्वानी 63.08 62.42 57.58
कालाढूंगी 67.28 66.85 60.20
लालकुआं 69.38 69.43 61.08
भीमताल 56.34 60.31 55.89
*निर्वाचन विभाग से शाम नौ बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक
अल्मोड़ा संसदीय सीट विधानसभा वार वोटिंग
विधानसभा 2014 2019 2024
द्वाराहाट 51.22 52.00 42.10
सल्ट 49.92 52.23 31.10
रानीखेत 50.32 51.88 40.00
सोमेश्वर 48.53 50.23 44.48
अल्मोड़ा 51.11 52.42 43.00
जागेश्वर 50.25 51.84 45.20
लोहाघाट 51.19 51.78 46.20
चंपावत 59.91 61.08 55.10
बागेश्वर 57.80 58.21 46.00
कपकोट 56.40 55.88 44.00
पिथौरागढ़ 54.88 53.17 50.08
डीडीहाट 54.14 51.60 49.20
गंगोलीहाट 51.17 51.00 42.00
धारचूला 52.49 53.31 42.00
*निर्वाचन विभाग से शाम नौ बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक