सुलझी हरिद्वार के Blind Murder Case की गुत्थी
सिडकुल क्षेत्र में फैक्ट्री कर्मचारी की हत्या पांच हजार रुपये उधार न चुकाने पर उसके दोस्त ने की थी। पुलिस ने छानबीन के बाद आरोपित को गिरफ्तार कर ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझा ली। सीओ सदर बहादुर सिंह चौहान ने सिडकुल थाने में पत्रकारों से बातचीत में हत्या का पर्दाफाश किया।
सीओ सदर बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि नौगांव सादात अमरोहा निवासी अंकित सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करता था। बीते 13 जून की रात लेबर चौक सिडकुल में पर अंकित की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। अंकित की परिवार की ओर से अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
इंस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद उनियाल के नेतृत्व में एसएसआइ शहजाद अली सहित एक पुलिस टीम ने हर एंगल से छानबीन की। कई संदिग्धों से भी पूछताछ की, पर कोई सफलता नहीं मिली। इस बीच सीसीटीवी फुटेज से सफेद रंग की टीशर्ट पहने एक संदिग्ध युवक नजर आया।
पहले भी पूछताछ से गुजर चुके अंकित के एक दोस्त सुनील मिश्रा निवासी गोला गोकर्णनाथ लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश को पुलिस ने संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले तो उसने गुमराह करने का प्रयास किया, सख्ती से पूछताछ करने और फुटेज दिखाने पर उसने आरोपित ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया