Uncategorized
हाथी पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा, ये है घट स्थापना का शुभ मुहूर्त
इस साल शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ 26सितंबर सोमवार से हो रहा है। इस साल मां दुर्गा हाथी की सवारी पर पृथ्वी लोक में पधारेंगी। जिस दिन से नवरात्रि शुरू होते हैं उसी दिन के अनुसार माता अपने वाहन पर सवार होकर आती हैं।
नारायण ज्योतिष संस्थान के आचार्य विकास जोशी के मुताबिक आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को नवरात्रि का व्रत होगा। आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ होता है।
कलश स्थापना के साथ पूरे 9 दिनों तक मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की पूजा की जाती है। बता दें कि साल में चार बार नवरात्रि होते हैं। एक चैत्र और दूसरी शारदीय नवरात्रि। दो गुप्त नवरात्रि भी होते हैं।